YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये (100% Working) - YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। जिसके चलते काफी मिलियन की संख्या में लोग यूट्यूब क्रिएटर बनकर कमाई करने का प्रयास करते है। किसी भी यूट्यूब क्रिएटर की सबसे बड़ी पहचान उनके चैनल पर मौजूद सब्सक्राइबर की संख्या से होती है। जिसके चैनल पर जितने अधिक सब्सक्राइबर होते है उनके पास कमाई करने का उतना अधिक मौका होता है।

आज तक लोगो को मालूम नही है कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या को कैसे बढ़ा सकते है? अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे है तो हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye अगर आप भी इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीके –  YouTube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye 2023

आप अगर अपने Youtube channel पर Subscriber की संख्या को बढ़ाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए।

1. किसी एक niche को चुनकर उस पर ही काम करे।

आप अगर अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाना चाहते है तो आपको किसी एक विषय पर ही वीडियो बनानी चाहिए। अगर आप एक ऑडियंस बिल्ड करना चाहते है तो आपको एक ही विषय पर वीडियो बनानी चाहिए।

अगर आप हमेशा किसी एक विषय या niche से संबंधित ही वीडियो अपलोड करते है तो उससे जो भी व्यक्ति आपके चैनल को देखता है उसे लगता है कि आपको इस विषय पर अच्छी जानकारी प्राप्त है। इसी के चलते वही लोग फिर आपके चैनल को सब्सक्राइब करते है। इस तरह से आप अगर काम करते है तो आप अपने चैनल के लिए अपना यूजर बेस बढ़ा सकते है।

2. क्वालिटी वीडियो बनाए

अगर आप एक ही Niche से जुड़े ही वीडियो बना रहे है लेकिन उससे आपको अधिक फायदा नही हो रहा है तो आपको देखना चाहिए कि कही आप जो वीडियो अपलोड कर रहे है उनकी क्वालिटी में तो गलती नही है। आज 5G इंटरनेट के जमाने में हर व्यक्ति चाहते है कि वो जो भी वीडियो देख रहे है उसमें नॉलेज के साथ साथ अच्छे ग्राफिक और अन्य चीजे भी भरी हो। उससे वो वीडियो काफी इंटरेस्टिंग बनती है। इसी के चलते अगर आप कोई Youtube channel चला रहे है तो आपको उस चैनल पर अपलोड की गई वीडियो की क्वालिटी पर खास ध्यान देना चाहिए।

3. यूट्यूब वीडियो के thumbnail पर काम करे

अगर आप नए लोगो को अपने चैनल पर लाना चाहते है तो उसके लिए वीडियो क्वालिटी के साथ आपके यूट्यूब वीडियो के thumbnail पर भी आपको काम करना चाहिए। आज के समय में आपको Clickbait thumbnail बनाने पर काम करना चाहिए लेकिन आपको अपने वीडियो से संबंधित ही thumbnail बनाने का प्रयास करना चाहिए। आज के नए यूजर वीडियो क्वालिटी देखने के साथ यूट्यूब वीडियो का thumbnail पढ़ने के बाद ही किसी वीडियो को देखने का मन बनाते है।

4. YouTube पर टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग सही से लिखें

अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो आपको अपना यूट्यूब टाइटल 100 कैरेक्टर का लिखना चाहिए। आपको ऐसे वर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोग आपके वीडियो क्लिप का टॉपिक समझ सके।

एक अच्छे वीडियो टाइटल बनाने के बाद आपको डिस्क्रिप्शन बनाना चाहिए। जब आप डिस्क्रिप्शन लिखते है तो आपको अपने वीडियो से जुड़ी जानकारी के बारे में लिखना चाहिए। जब आप एक अच्छा वीडियो डिस्क्रिप्शन लिख लेते है तो उसके बाद आपको Tag का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको ऐसे tag का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके वीडियो से जुड़े हो। इससे आपके यूट्यूब वीडियो की रिच काफी बढ़ जाती है।

5. समय से वीडियो अपलोड करके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाए

आप अगर नए चैनल पर नए सब्सक्राइबर हासिल करना चाहते है तो आपको दिन में उसी जगह पर वीडियो अपलोड करना चाहिए जिस समय पर आप रोज वीडियो अपलोड कर सकते है। आप अगर एक शेड्यूल बना लेते है तो उससे आपके लिए नए सब्सक्राइबर को बनाना चाहिए।

आपको अपने यूट्यूब पर उस समय वीडियो को अपलोड करना चाहिए वो सक्रिय रूप से वीडियो क्लिप बना सकते है। इससे आप अपने चैनल पर नए सब्सक्राइबर को प्राप्त कर सकते है।

6. वीडियो एडिट पब्लिश करे

आप अगर वीडियो क्लिप रेडी कर चुके है तो आपको एक बार कोर्स चेक करके वीडियो को पब्लिश करना चाहिए। अगर वीडियो अपलोड करने के बाद भी आपको कुछ गलती दिखाई देती है तो आप उसे वापिस से re-edit करके अपडेट कर सकते है। इस तरह से आप अपने वीडियो की क्वालिटी को मैनेज कर सकते है। जिससे आपके यूट्यूब वीडियो की रिच काफी हद तक बढ़ जाती है।

7. शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बनाए

आज से कुछ समय पहले तक लोग लंबी वीडियो देखना अधिक पसंद करते थे लेकिन समय के साथ लोगो के वीडियो देखने का ड्यूरेशन काफी कम हुआ है। जिससे चलते आज काफ़ी लोग छोटे वीडियो को देखना अधिक पसंद करते है। इसी चलते अगर आज के समय में आपको अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते है तो आपको 10 से 12 मिनट तक की वीडियो बनाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आपके लिए नए यूट्यूब सब्सक्राइबर प्राप्त करना ज्यादा आसान बन जाता है।

8. हैशटैग का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बनाए

जब आप कोई वीडियो अपलोड कर रहे है तो आपको टैग के साथ-साथ हैशटैग का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो इससे आप नए अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो की रिच को बढ़ा सकते है। जब आप अपने niche से संबंधित hashtag का इस्तेमाल करते है तो इससे आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाता है।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ में शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

FAQ : Youtube Par Video Kaise Banaye

Q1. YouTube पर 4000 Watch Time पुरे कैसे करे?

Ans : अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने के लिए आपको अपने द्वारा बनाए गए यूट्यूब वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा शेयर करना होगा। इससे आप जल्द से जल्द 4000 घंटे का watch time पूरा कर सकते है।
 

Q2. YouTube पर 1000 Subscribers कैसे बनाए?

Ans : आप अगर अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers की संख्या को पूरा करना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए सभी तरीको का उपयोग कर सकते है। यह तरीके आपको यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करने में काफी सहायक साबित होंगे।

Q3. YouTube पर views कैसे बढ़ाएं?

Ans : अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज को ऑर्गेनिक तौर पर बढ़ाना चाहते है तो आपको अच्छे कंटेंट लिखने चाहिए। अगर आपकी कोई एक भी वीडियो अगर वायरल हो गई तो उसके बाद आपके यूटयूब चैनल की रिच पल भर में कई गुणा बढ़ जायेगी। अगर आप शुरुआत में केवल क्वालिटी काम करने पर नज़र रखेंगे तो बाकि चीज़ आसानी से होते हुए दिखाई देंगी।

Post a Comment

0 Comments