WhastApp से पैसे कैसे कमाए (8 तरीके) - WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए : आज व्हाट्सएप ( WhatsApp) दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म है। आप आज व्हाट्सएप के माध्यम से न सिर्फ मैसेज कर सकते है बल्कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप उनको कॉल कर सकते है, उनके साथ मीडिया फाइल्स ट्रांसफर कर सकते है।

आपको अगर ऐसा लगता है कि आप Whatsapp के माध्यम केवल अपने लोगो से कनेक्ट कर सकते है तो आप गलत हो सकता है। आज के समय में आप Whatsapp के माध्यम से कमाई भी कर सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye तो उसके लिए आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए।

WhatsApp में पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

आप अगर whatsapp के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है, जिसकी लिस्ट हमने नीचे बताई है,

  • आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • आपको अगर पैसे कमाने है तो आपके पास Whatsapp Groups का होना जरूरी होता है।

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

अगर आप whatsapp से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए तरीको को जानना चाहिए।

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आप whatsapp के माध्यम से कमाई करने का सोच रहे है तो आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके Whatsapp से कमाई कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग का काम करने पर आपको प्रति प्रोडक्ट बेचने पर या उसके लिए यूजर को रजिस्टर करने पर कमीशन प्राप्त होता है। अगर आपके whatsapp पर कुछ ऐसे ग्रुप है जहां पर आप ऐसे लिंक को शेयर कर सकते है तो आप affiliate marketing का इस्तेमाल करके Whatsapp से आसानी से पैसा कमा सकते है।

अगर आप कुछ अच्छे affiliate marketing programs के बारे में जानना चाहते है तो आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, Vcommission.com, Payoom.Com और ClickBank जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

2. Meesho App की मदद से WhatsApp से पैसे कमाए

Meesho आज एक काफी पॉपुलर प्रोडक्ट reselling platform बन गया है। अगर आप व्हाट्सएप से कमाई करने का सोच रहे है तो आप Meesho प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है।

आपके अगर whatsapp पर ऐसे कनेक्शन है जो शॉपिंग करना काफी पसंद करते है तो आप उन लोगो से meesho के माध्यम से काफ़ी अच्छा पैसा बना सकते है।

मान लीजिए कोई जींस 400 का है और उसकी क्वालिटी काफी अच्छी है तो आप इस प्रोडक्ट में अपना कमीशन ऐड करके अपने व्हाट्सएप कनेक्शन को शेयर कर सकते है और उसकी कुछ क्वालिटी के बारे में बता सकते है।

जब आप ऐसा करते है और आपके व्हाट्सएप कनेक्शन को वो jeans पसंद आती है और वो आपके लिंक से ही meesho के माध्यम से वो jeans ऑर्डर कर लेता है तो ऐसी स्थिति में आप इस जींस पर एक्सट्रा लिए हुए पैसे को कमा सकते है।

3. Refer And earn करके पैसे कमाए

आप अगर एक कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी है और आप आप पैसा कमाने का सोच रहे है तो आप अपने Whatsapp का इस्तेमाल Refer and earn के माध्यम से पैसा कमाने के लिए कर सकते है।

आज अधिकतम ऐप आपको उनके प्लेटफार्म पर नए यूजर को लाने के लिए काफी पैसे प्रदान करता है। अगर आपके पास व्हाट्सएप पर कई लोगो के कनेक्शन है तो आप Refer and earn के माध्यम से पैसा बना सकते है।

मान लीजिए आप Google pay का refer and earn का campaign चला रहे है। अगर आप अपने लिंक को refer करके किसी को उसी कोड से Google pay पर रजिस्टर्ड करते है तो आपको प्रति यूजर 100 रुपए तक प्राप्त होते है। ऐसे में अगर आप महीने में 100 लोगो को भी अपने साथ जोड़ पाने में सफल होते है तो आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है।

4. खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आप अगर खुद एक बिजनेसमैन है और आप whatsapp से पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने खुद के प्रॉडक्ट या सर्विस को whatsapp के मध्य से प्रमोट कर सकते है। जब आप ऐसा करते है तो आप अपने whatsapp का इस्तेमाल करके नए यूजर या नए क्लाइंट प्राप्त कर सकते है Whatsapp का उपयोग करके आप अपने खुद के प्रोडक्ट को बेच सकते है जो आपके कमाई को भी बड़ा सकते है।

5. Reselling business करके पैसे कमाए

आप अगर कोई बिजनेस व्हाट्सएप के माध्यम से करना चाहते है तो आप Reselling business का काम कर सकते है। आज इस इस दौर में Reselling business का मार्केट काफी बढ़ा हो गया है।

आप e commerce business और reselling business को मिलाकर जब एक बिजनेस क्रिएट करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

आप Reselling platform के लिए meesho, shopsy जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है और अगर आप बल्क में कोई ऑर्डर लेना चाहते है तो आप indiamart का इस्तेमाल कर सकते है।

आप इस तरह से प्रोडक्ट को स्टॉक में रखकर उसे व्हाट्सएप के द्वारा प्रमोट कर सकते है और नए यूजर और नए कस्टमर को प्राप्त करके उन्हे अपना प्रोडक्ट बेच सकतें है।

6. PPD Networks से पैसे कमाए

जैसे आज से 5 से 6 साल पहले पूरे भारत में डिजिटल नेटवर्किंग का दौर चल रहा था इसी तरह इस समय PPD Networks का दौर चल रहा है। आप अगर PPD network के तहत काम करते है तो आप प्रति ऐप या किसी सॉफ्टवेयर या फाइल्स को डाउनलोड करने पर पैसा प्राप्त होता है।

अगर आप PPD network का इस्तेमाल करके Whatsapp से पैसा कमाना चाहते है तो आपको व्हाट्सएप पर अच्छा कनेक्शन बनाना होगा।

आप इस OpenLoad.co वेबसाइट के माध्यम से PPD network को जोड़ सकते है। यह आपको प्रति डाउनलोड काफी अच्छा पैसा देता है। अगर आप इस वेबसाइट पर अपने किसी प्रोडक्ट के फोटो या कुछ भी चीज को अपलोड करते है तो आप उसकी वही लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है। जिसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से उस फोटो को डाउनलोड करेगा तो आपको काफी अच्छा पैसा मिलता है।

इस तरह से आप अपने व्हाट्सअप कनेक्शन या ग्रुप का इस्तेमाल PPD network से पैसे कमाने के लिए कर सकते है।

7. Link Shortening करके पैसे कमाए

आज के समय में Link Short करने का काम भी काफी लोग करते है और इससे अच्छा पैसा बनाते है। आज गूगल पर काफी सारी वेबसाइट है जो लिंक को short करने पर आपको पैसा देती है।

अगर आप किसी मूवी, सॉन्ग या वीडियो के लिंक को इस वेबसाइट पर शॉर्ट लिंक में available करवाते है तो आप इससे पैसा कमा सकते है। उसके साथ साथ अगर आप उस लिंक पर clicks को भी बढ़वाते है तो आप आपको काफी पैसा प्राप्त होता है इसलिए जब आप लिंक को शॉर्ट करके अपलोड कर देते है तो आप उसी लिंक को whatsapp पर शेयर कर सकते है जिसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उससे पैसा प्राप्त होता है।

आप अगर link Shortening का काम करना चाहते है तो आप Add.ly, Shorte.st, Linkshrink.net, Ouo.i और Short.am जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

8. WhatsApp Group से पैसे कमाए

आप अगर Whatsapp से पैसा कमाना चाहते है तो आप Whatsapp Group का इस्तेमाल कर सकते है। यह सबसे बेसिक तरीका है अगर आप व्हाट्सएप से लॉन्ग टर्म में पैसा कमाना चाहते है।

यह जरूर हो सकता है कि जब आप इस तरीके से पैसा कमाने के बार में सोचे तो आपको पहले 1 से 2 साल इससे एक भी रुपए प्राप्त नही हो। लेकिन जब आप एक बार Whatsapp group से पैसे कमाने लगते है तो यह लंबे समय तक चलता है।

आप काफी सारे whatsapp group को बनाकर एक कम्युनिटी बना सकते है उसके बाद आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से उस ग्रुप को एक niche specific बना सकते है। जिसके बाद आप चाहे तो आप उसे एफिलिएट मार्केटिंग, e commerce, business promotion, traffic प्राप्त करने के लिए कर सकते है। आप चाहे तो आप उसपर प्रमोशन भी चला सकते है। इस तरीके से आप आसानी से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अगर आप इस विषय से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है वही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है।

FAQ : WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Q1. WhatsApp का मालिक कौन है?

Ans : व्हाट्सएप को साल 2015 में फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया। जिसके बाद व्हाट्सएप का मालिक mark Zuckerberg है।

Q2. व्हाट्सएप 1 दिन में कितने रुपए कमाता है?

Ans : आप व्हाट्सएप से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है? इसकी कोई सीमा नहीं है। हां, हम आपको यह जरूर बता सकते है कि आज के समय 5 लाख से अधिक भारतीय व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके रोजाना पैसा कमा रहे है।

Q3. अनपढ़ लोग व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?

Ans : अगर आप अनपढ़ है और आप व्हाट्सएप से पैसा कमाना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए सभी 8 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। इन सभी तरीको से पैसा कमाने के लिए आपको पढ़े लिखे होने की कोई खास जरूरत नही है। अगर आपको शब्दो का ज्ञान है तो आप व्हाट्सकप से आसानी से पैसा कमा सकते है।

Post a Comment

0 Comments