अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन पैसा कमाते हैं तो आपने कभी ना कभी Google Adsense के बारे में जरूर सुना होगा। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google Adsense, Blog/YouTube Channel को Monetize करने का एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
भारत में अधिकतर Bloggers और YouTubers ऐसे हैं जो सिर्फ Google Adsense की बदौलत ही कमाई करते हैं। अगर आप इंटरनेट पर Google Adsense Kya Hai, Google Adsense कैसे काम करता है और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बनी रहिए।
अगर आपको Google Adsense के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको उसकी Policy के बारे में जानना जरूरी है।
यहां इस लेख के माध्यम से हम आपको Google Adsense से जुड़ी सभी जानकारी बहुत आसान भाषा में देने जा रहे हैं जिसमें आप Google Adsense अकाउंट कैसे बनता है, ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए, Google Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं आदि के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।
गूगल एडसेंस क्या है? – What Is Google AdSense In Hindi
चलिए अब हम आपको Google Adsense क्या है के बारे में बताते हैं। दोस्तों इस के बारे में बात करें तो यह गूगल कंपनी के द्वारा चलाई जाने वाली एक विज्ञापन सेवा है जिसके माध्यम से Users अपने Blog, YouTube Channel, App आदि पर विज्ञापन दिखा सकते हैं।
इसके बदले में गूगल कंपनी, जिन भी Blog/YouTube Channel पर विज्ञापन दिखाती है उनके मालिकों को पैसा प्रदान करती है। Blogging और YouTube से Creators के द्वारा जो भी पैसा कमाया जाता है उसे अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए Google Adsense का अकाउंट होना जरूरी होता है।
Google Adsense के द्वारा Publishers जो भी पैसा कमाते हैं उसमें से 32% गूगल अपने पास रखता है और 68% Website और YouTube Channel के मालिकों को देता है। यह CPC पर आधारित दुनिया का सबसे बड़ा Ads Network है।
गूगल के द्वारा शुरू की गई यह सेवा विज्ञापन प्रदाता और प्रकाशक के बीच एक मध्यस्थ के रूप में काम करती है। Publishers को अपनी Website या YouTube Channel पर गूगल के विज्ञापन दिखाने के लिए Google Adsense का Approval लेना पड़ता है।
अगर किसी प्रकाशक के पास Google Adsense Approval नहीं है तो वह अपने Property (Blog/YouTube Channel) पर गूगल के विज्ञापन नहीं दिखा सकता है। जब किसी यूज़र के द्वारा इन विज्ञापनों पर Click किया जाता है तो गूगल Publisher को इसके पैसे देता है जिससे उनकी कमाई होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि यहां तक आप बहुत अच्छी तरीके से Google Adsense क्या होता है के बारे में समझ गए होंगे।
Google Adsense कैसे काम करता है
दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Google Adsense Ads Provider और Publishers के बीच में एक मध्यस्थ के रूप में काम करता है। Publishers उन्हें कहा जाता है जो इंटरनेट पर Content Provide कराते हैं जैसे कि Bloggers और YouTubers।
वहीं दूसरी तरफ Ads Provider उन लोगों को कहा जाता है जो अपनी कंपनी का प्रचार करवाने के लिए गूगल को विज्ञापन देते हैं। Ads Provider को गूगल पर अपनी कंपनी से संबंधित विज्ञापन चलवाने के लिए गूगल को पैसे देने पड़ते हैं।
जिससे गूगल उनकी कंपनी से जुड़े विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके या दिखा सके। इस तरह के विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल को एक Platform की जरूरत पड़ती है। जैसे Blog/YouTube Channel जहां पर गूगल विज्ञापन दिखाता है।
अब यहां पर जो Publisher होते हैं उन्हे अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए Google Adsense का Approval लेना पड़ता है। जो Google Adsense के द्वारा उनके Blog या YouTube Channel को Approved कर दिया जाता है तब Publisher अपनी Property पर विज्ञापन दिखा सकते हैं।
गूगल के पास सभी Users का Data रहता है जिस वजह से गूगल अपने Users को वहीं विज्ञापन दिखाता है जिनमें उन्हें Interest होता है। इसी वजह से Ads Provider के Product की बिक्री में इजाफा होता है।
अगर किसी User के द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर क्लिक किया जाता है तो इससे Publisher को ज्यादा पैसे मिलते हैं। इसमें गूगल Ads Revenue का 68% Publisher को देता है और 32% अपने पास रखता है। इसी प्रकार Google Adsense काम करता है और पैसा कमाता है।
Google Adsense अकाउंट कैसे बनता है – How To Create Google AdSense Account In Hindi
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास Google Adsense का अकाउंट होना जरूरी है। आप आसानी से Google Adsense का अकाउंट बना सकते हैं। इसका खाता बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आपको Browser में जाकर Google Adsense Search करके आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी हैं।
- अब आप मुख्य वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप नीचे की तरफ Get Start का बटन देखेंगे आपको इसी पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहां पर उस वाली Gmail ID को दर्ज करना है जिसकी मदद से आप Google Adsense का खाता बनाना चाहते हैं।
- अब आप नीचे की तरफ अपने Blog या YouTube Channel के Link को यहां पर दर्ज करेंगे। इसके बाद आप जिस भी देश में रहते हैं उसका चुनाव करेंगे और अंत में Google Adsense की सभी Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense के विकल्प का चुनाव करेंगे।
- इसके बाद अब आगे आपको अपनी कुछ निजी जानकारी देनी होती है जिसमें आप अपने वर्तमान पता और मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी देंगे।
- इस प्रकार आपका Google Adsense का खाता बनकर तैयार हो जाएगा और आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं
मोटे तौर पर देखा जाए तो Google Adsense से 2 तरीकों से कमाई होती है।
- Impressions
- Clicks
Impressions: यह वह हिसाब होता है जहां पर आप के द्वारा दिखाए गए विज्ञापन लोगों के द्वारा देखे जाते हैं। यहां पर उस हिसाब से पैसे बनते हैं कि प्रति दिन आपके विज्ञापन कितने Users के द्वारा देखे गए हैं। सामान्य तौर पर 1000 PageView पर तकरीबन $1 से लेकर $4 तक की कमाई होती है।
Clicks: यह पूरी तरीके से उस पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर कितने Users Click करते हैं। जितना अधिक लोगों के द्वारा आपके विज्ञापन पर Click किया जाता है उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होती है।
इसके साथ-साथ आप Google Adsense से अच्छी कमाई कर पाते हैं या नहीं यह पूरी तरीके से आपको मिलने वाली CPC(Cost Per Click) पर निर्भर करता है। अगर आपको अच्छा CPC मिल रहा है तो आप कम Traffic में भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपको अच्छा CPC नहीं मिल रहा है तो अधिक ट्रैफिक में भी आप बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाएंगे। CPC के बारे में बात करें तो यह कई सारी चीजों पर निर्भर करती है जैसे-
- अगर आपका Blog/YouTube Channel Health, Finance, Share Market, Insurance आदि Niche पर है तो आपको High CPC मिलेगा।
- अगर आपका Blog/YouTube Channel Entertainment, Joke, Movie आदि Niche पर है तो निश्चित तौर पर आपको Low CPC मिलता है।
इन सब चीजों के अलावा CPC निर्भर करता है कि आप की वेबसाइट या चैनल पर किस देश से ट्रैफिक आ रहा है। अगर आप अपने Blog पर Tier-1 Country USA, Canada, UK, Australia आदि से Traffic Drive कर रहे हैं तो आपको CPC ज्यादा मिलता है।
वहीं दूसरी तरफ अगर आपके चैनल या ब्लॉग पर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान जैसे देशों से ट्रैफिक आता है तो आपको कम CPC मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर CPC Bid कम होती है।
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Google Adsense से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास Blog या YouTube Channel होना चाहिए इनके बिना आप Google Adsense से पैसे नहीं कमा सकते। Google Adsense से पैसे कमाने के बारे में नीचे बताया है।
1. Blog बनाकर
अगर आप वेबसाइट के माध्यम से Google Adsense से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा। उसके बाद नियमित रूप से आप उस पर Article Publish करेंगे। जब आपके ब्लॉग पर 25-30 Article हो जाएं तब आप उसे Adsense Approval के लिए Apply कर सकते हैं
जब आपकी वेबसाइट को Google Adsense के द्वारा मंजूरी दे दी जाती है तो उस पर गूगल के विज्ञापन दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। जैसी कोई User उन विज्ञापनों पर Click करता है गूगल इसके बदले में आपको पैसा देता है। भारत में बहुत से Bloggers इसी तरीके से लाखों रुपए की कमाई करते हैं।
2. YouTube Channel बनाकर
Blog के साथ-साथ Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आप YouTube Channel भी बना सकते हैं। जब आपके Channel पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Time की शर्त पूरी हो जाए तब आप अपने YouTube Channel को Monetize कर सकते हैं।
ध्यान रहे Google AdSense का उपयोग लेने के लिए आपको गूगल की सभी Policy को Follow करना होगा साथ ही आप जो भी Content बना रहे हैं वह Adsense Friendly होना चाहिए।
इसे भी पढ़े :
- गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले
- ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर कैसे रैंक करे
- SEO क्या है और कैसे काम करता है
- अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में आपने Google Adsense Kya Hai के बारे में सीखा है साथ ही साथ Google Adsense के बारे में सभी तरह की जानकारी विस्तार से प्राप्त की है। हम उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और आपको इस संबंध में जानकारी के लिए अन्य पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Post के संबंध में अगर आप कोई विचार या सुझाव रखते हैं तो Comment में जरूर बताएं।
FAQ : Google adSense Kya Hai In Hindi
Q1. एडसेंस यूट्यूब पर पेमेंट कैसे करता है?
Ans: आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद जब आपके एडसेंस अकाउंट में १००$ पूरा हो जाता है तो फिर गूगल एडसेंस हर २१ तारीख को पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है |
q2. एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans : इसकी कोई सीमा नहीं है एडसेंस से आप लाखो रूपये महीना भी कमा सकते है |
Q3. आप यू ट्यूब पर एडसेंस कब लगा सकते है?
Ans : जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब आप अपने चैनल पर एडसेंस का Ad लगा सकते है |
Q4. Google के पास इतना पैसा कहा से आता है ?
Ans : आपके मन में ये सवाल जरूर होगा की गूगल के पास आखिर इतना पैसा आता कहा से है की लोगो को वो पैसा देता है तो मैं आपको बता दू की गूगल बहुत तरीके से पैसा कमाता है उनमे से एक Advertisement के द्वारा जैसे मैंने आपको ऊपर बताया की की Google Ads की मदद से गूगल विज्ञापन करने के लिए Advertizer से पैसा लेता है और कुछ हिस्सा वो अपने पास रखता है बाकि की ब्लॉगर और You tuber को दे देता है |
Q5. Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans: Google Adsense से कमाई करने की कोई निश्चित सीमा नहीं है। हमें ऐसे बहुत सारे Bloggers को जानते हैं जो Google Adsense की मदद से लाखों रुपए में कमाई करते हैं। इसके लिए आप के प्लेटफार्म पर High Quality Traffic आना चाहिए।
Q6. Google Adsense कितना भुगतान करता है?
Ans : जब आपके Google Adsense के खाते में $100 पूरे हो जाते तब गूगल के द्वारा हर महिने की 21 तारीख को आपके बैंक खाते में भुगतान कर दिया जाता है। कभी-कभी छुट्टी होने पर इसमें दो-तीन दिन अतिरिक्त लग जाते हैं
Q7. एडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?
Ans : हालांकि ऐसी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है लेकिन जब आप वास्तव में Blog या YouTube Channel से पैसा कमाना चाहते हैं और आपने Blog या YouTube Channel बना लिया है फिर आप Google Adsense Account बना सकते हैं।
Q8. गूगल ऐडसेंस क्या है और कैसे काम करता है?
Ans : Google Adsense गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक विज्ञापन सेवा है जो विज्ञापन प्रदाता और प्रकाशक के बीच में एक मध्यस्थ के रूप में काम करती है।
0 Comments