ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर कैसे रैंक करे - New Blog ko Rank Kaise Kare

आज के टाइम में  ब्लॉग्गिंग की फील्ड में लोग पैसा कमाना चाह रहे  जिससे की बहुत से नए नए ब्लॉगर इस फील्ड में आ रहे है लेकिन ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आप तभी आप पैसा कमा सकते है जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक करेगा क्युकी सबसे ज्यादा ट्रैफिक किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक गूगल के पहले पेज से ही आता है अगर आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नए है और आपका वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर रैंक नहीं कर रहा और ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आज के आर्टिकल में आपको बताने वाले है New Blog ko Rank Kaise Kare या फिर New Website Ya Blog Ko Google Me kaise Rank kare जिससे की अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक लाये इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े जिसमे आपको सभी जानकारी मिलने वाली है की Google Ke First Page Par  Blog Ko Kaise Rank Kare तो फिर चलिए शुरू करते है |

नया ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे रैंक करे – Blog Ko Rank Kaise Kare ( 13+ Tips )

अगर अपने अभी अभी एक नया वेबसाइट बनाया है तो आपको गूगल के पहले पेज पर रैंक करना थोड़ा मुश्किल लेकिन बहुत से ऐसे तरीके है जिसे फॉलो करके आप अपने नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के पहले पेज के पहले नंबर पर रैंक करा कर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है और पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है की वो कौन कौन से नियम है जिसे की फॉलो करके अपने ब्लॉग को रैंक कराकर अच्छा खासा  ट्रैफिक ला सकते है

1 . Valuable Content पब्लिश करे 

अगर आप अपने वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते है या फिर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के 1st पेज पर रैंक करना चाहते है तो आप अपने Visiter के लिए Informative ब्लॉग पोस्ट लिखे और अपने कंटेंट पर ध्यान दे और हमेशा यूनिक कंटेंट लिखे और हमेशा यूनिक कंटेंट पर फोकस करे गूगल हमेशा यूनिक कंटेंट को टॉप पोजीशन पर रैंक करता है गूगल जब भी किसी कंटेंट को रैंक करता है तो कोई चीज़ो को ध्यान देता है |

गूगल हमेशा शार्ट लेंथ वाली कंटेंट से ज्यादा long लेंथ वाली कंटेंट को ज्यादा महत्त्व देता है और उसे जल्दी रैंक करता है  इसलिए हमेशा लॉन्ग कंटेंट लिखे जिसकी लेंथ कम से कम 1200 से 1300 शब्द का होना चाहिए इसमें एक बात का ध्यान रखे की अपने कंटेंट को लम्बा करने के चक्कर में उसमे बकवास चीज़ न लिखे इन सब चीज़ो को गूगल जल्दी ध्यान देता है |

2 .सही तरह के कीवर्ड रिसर्च  करे 

यही अपने नई वेबसाइट बनाई है और उसे गूगल में रैंक करना चाहते है तो आपको सही तरीके से keyword Research करने आना चाहिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने में कीवर्ड की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है  जिस भी niche पर आप पोस्ट लिख रहे है एक बार  पहले उसे गूगल पर सर्च करके देख ले जो भी गूगल के सर्च बॉक्स में जो भी कीवर्ड डालेंगे जैसे

 

blog ko rank kaise kare

हमने एक वर्ड को गूगल सर्च बॉक्स लिखा है niche से रिलेटेड उसके नीचे जितने भी keyword दिख रहे उनमे से किसी नहीं कीवर्ड का यूज़ करके अपने पोस्ट को रैंक करा सकते है आप अपने niche के हिसाब से keyword  research कर सकते है   ये बेस्ट तरीका है |

3 .Long Tail Keyword का इस्तेमाल करे 

सबसे पहले आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की Long Tail keyword क्या होता है 3 word से अधिक बने हुए कीवर्ड को लॉन्ग टेल कीवर्ड कहा जाता है नए ब्लॉगर या जो नए वेबसाइट बनाते है उन्हें लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए अगर टेल कीवर्ड यूज़ करेंगे तो आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक करेगी क्योकि उसमे कम्पटीशन काम होता है , सॉर्ट टेल कीवर्ड के मुकाबले लोग टेल कीवर्ड का यूज़ करने से आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक करेगी और जिससे की आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी आएगा शुरू शुरू में आपको लॉन्ग टेल कीवर्ड का ही यूज़ करना चाहिए

4 .Website की Loading speed को ठीक रखे

वेबसाइट को रैंक करने में वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी अच्छा होना चहिये आप कितना भी अच्छा कंटेंट लिख  लो कितना भी अच्छे कीवर्ड का यूज़ करलो अगर आपको वेबसाइट में सब कुछ अच्छा है पर उसकी लोडिंग स्पीड सही नहीं है या यु कहे की आपकी वेबसाइट जल्दी ओपन नहीं होती तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी क्योकि गूगल स्लो स्पीड वाली वेबसाइट को रैंक नहीं करता आपकी वेबसाइट 7 sec से जितना पहले ओपन होगा उतना अच्छा है जिससे की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक होने में हेल्प करेगा |

5 .अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाये 

जब से मोबाइल का यूज़ बढ़ा है तब से लोग ज्यादातर काम मोबाइल से ही कर लेते है इसलिए आधे से भी ज्यादा सर्च मोबाइल से ही आते है इसलिए आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली जरूर रखे अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो गूगल उसको अच्छे से रैंक नहीं करेगा और उससे आपका वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के टॉप में रैंक करेगा जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक भी नहीं आएगा वैसे आजकल लगभग सभी थीम में मोबाइल फ्रेंडली सपोर्ट करता है अगर आपकी थीम मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो कोई दूसरा थीम को यूज़ करे या फिर आप कोई प्लगिन्स को इनस्टॉल करके यूज़ मोबाइल फ्रेंडली बना सकते है |

6 .Internal Linking करे

इंटरनल लिंकिंग क्या है जब आप नए पोस्ट में पुराने पोस्ट का लिंक लगा देते  है तो उसे Internal Linking कहते है इंटरनल लिंकिंग करने से आपके नए पोस्ट के साथ पुराने पोस्ट भी रैंक करने लगते है जब आपका वेबसाइट नया हो तो गूगल उसे जल्दी इंडेक्स नहीं करता अगर उस पोस्ट में इंटरनल लिंक हो तो उसे गूगल जल्दी इंडेक्स कर देता है इसलिए नई वेबसाइट के लिए इंटरनल लिंक लगाना बहुत जरुरी है हमेशा अच्छा इंटरलिंक बनाये जिससे यूजर आपकी साइट को deeply क्रॉल करे पुराने कंटेंट का व्यू बढ़ाने और अपने वेबसाइट का पेज व्यूज बढ़ने के लिए ये एक बेस्ट तरीका है |

इंटरनल लिंकिंग करने से आपके वेबसाइट का बाउंस रेट भी काम होता है बाउंस रेट उसे कहते है व्यूअर आपकी वेबसाइट पर जितना देर रहेगा उतना बाउंस रेट बढ़ेगा जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग के नए पोस्ट में पुराने पोस्ट का इंटरनल लिंक जरूर करे

7 .High Quality Backlink का यूज़ करे 

बैकलिंग का यूज़ करने से भी आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है बैकलिंक एक बहुत ही पुराना गूगल रैंकिंग फैक्टर्स है जिसे गूगल किसी भी कंटेंट को अपने पहले पेज पर रैंक करता है यह आपकी साइट को डोमेन ऑटोरिटी , वेबसाइट ट्रैफिक और वेबसाइट को रैंक करने में हेल्प करता है कभी भी आप बेकार बैकलिंक का यूज़  न करे  जिससे की आपकी साइट की रैंकिंग में गिरावट आ सकती है हमेशा High Quality Backlink बनाने का कोशिश करे हाई quality बैकलिंक का यूज़ करने से भी आपके वेबसाइट रैंक करने लगती है जिससे आपके साइट पर ट्रैफिक भी बढ़ता है |

8 . रेगुलर फ्रेश और नई पोस्ट अपलोड करे 

हमेशा अपने वेबसाइट पर quality कंटेंट लिखे या रेगुलर फ्रेश कंटेंट लिखे एक बात का ध्यान दे की किसी भी वेबसाइट के पोस्ट का कॉपी न करे या यु कहे दूसरे की वेबसाइट से कॉपी करके  अपने वेबसाइट में पेस्ट करके पोस्ट कर दे अगर ऐसा करेंगे  तो आपको गूगल एडसेंसे का अप्रूवल कभी नहीं मिल पाएगा और आपकी वेबसाइट रैंक भी नहीं करेगी गूगल हमेशा क्वालिटी कंटेंट को गूगल में जल्दी रैंक कर देता है जिससे आपकी वेबसाइट को रैंक करने में आसानी होगी किसी भी टॉपिक पर किसी दूसरे वेबसाइट के पोस्ट से आईडिया लेना कॉपी नहीं कहलाता  क्युकी गूगल पर एक टॉपिक पर हज़ारो आर्टिकल मौजूद है

आप चाहे तो इन वेबसाइट wikipedia  या  wikihow पर जाकर जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है आईडिया ले सकते है और फिर यूज़ अपने शब्दों में लिख कर पोस्ट कर दीजिये कोई प्रॉब्लम नहीं होगा एक बात का ध्यान देना है की आपको कॉपी नहीं करनी है और आप अपनी वेबसाइट पर रेगुलर पोस्ट करते रहे अगर आप रेगुलर नहीं कर पाते तो एक दिन बीच करके भी कर सकते है जिससे गूगल को लगेगा की आप एक्टिव है और वो आपके पोस्ट को रैंक करता रहेगा |

9 . गूगल में अपनी वेबसाइट को इंडेक्स करे 

अगर अपने नयी वेबसाइट बनाई है और उस पर आप रेगुलर पोस्ट कर रहे है तो आपको गूगल को बताना होगा की अपने नई वेबसाइट  बनाई है जिसके लिए आपको अपने वेबसाइट को GOOGLE SEARCH CONSOLE में सबमिट करना पड़ेगा जिससे गूगल आपके नयी पोस्ट को गूगल में इंडेक्स करता रहेगा जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा |

10 . Low कम्पीटशन कीवर्ड का इस्तेमाल करे |

अगर आपकी वेबसाइट अभी गूगल ने नया है तो आप ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करे जिस पर कम्पीटशन कम हो जिससे की आपका ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर जल्दी रैंक करेगा low कम्पीटशन कीवर्ड ढूंढने के लिए आप Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते है जो की एकदम फ्री है

11 . आकर्षिक Tittle और Description का चयन करे 

अगर आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक कर जाती है तो अपने पोस्ट का Title आकर्षिक रखे क्युकी गूगल के पहले पेज पर 10 , 12 पोस्ट रैंक में होती है और यूजर उसी के ऊपर ज्यादा क्लिक करते है जिसका Title और Description आकर्षिक है इसलिए अपने वेबसाइट का Title आकर्षिक रखे |

12 . आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करे

नया नया वेबसाइट पर ट्रैफिक प्राप्त करना है तो उसका सबसे अच्छा उदाहरण है Social Media क्युकी वहा पर बहुत से ऑडियंस एक्टिव रहती है इसलिए अगर आपका अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो गूगल को लगता है की आपका आर्टिकल ज्यादा पसंद किया जा रहा जिससे की आपका आर्टिकल भी जल्दी Index होता है और गूगल आपकी रैंकिंग भी इम्प्रूव करती है |

13 . Bounce Rate को कम करे

अगर आपकी वेबसाइट पर कोई यूजर विजिट करता है और वो बिना रुके आपका वेबसाइट बंद करता है या फिर उसे छोड़कर दूसरे वेबसाइट पर विजिट करता है तो गूगल को लगता है  की आर्टिकल अच्छी नहीं है आपकी जिससे की यूजर आपका तुरंत Bounce back हो जा रहा इसलिए हमेशा अच्छी तरह से आर्टिकल को लिखे और उसमे दूसरे आर्टिकल का भी लिंक दे जिससे की यूजर उस पर क्लिक करके आपके दूसरी  आर्टिकल को भी पड़ेगा जिससे की आपका Bounce Rate कम होगा और गूगल को लगेगा की आपका आर्टिकल अच्छा है जिससे की आपकी रैंकिंग में भी सुधार आएगा |

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद की जिसकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर रही वो ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते है मुझे उम्मीद है Blog Ko Kaise Rank Kare ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और जिसकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर रही उसके साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे |

इसे भी पढ़े

Post a Comment

0 Comments