Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इंडिया में E-Commerce का चलन काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग कंपनी काफी तेज़ी से अपने पैर पसार रही वहीँ अब तो बहुत से छोटे बड़े दुकान भी अपने बढ़िया क्वालिटी के चीज़ों के साथ और नए innovative ideas के संग इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं वैसे वैसे बहुत से नए नए E-Commerce कंपनी मार्किट में E- Commerce के जरिये अपनी पकड़ बनाने पर लगी है और बहुत से ऐसे Apps भी बन चुके है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है उन्ही App में एक का नाम है Meesho इस ऐप का नाम तो अपने जरूर सुना होगा |
ये आज के टाइम में काफी पॉपुलर हो रहा है और लोग Meesho App से पैसा भी कमा रहे है कैसे आज के आर्टिकल में हम यही आपको बताने वाले है की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye और Meesho App Kya Hai इस आर्टिकल को आखिरी तक पढियेगा जिससे की आपको Meesho App से जुडी जानकारी देने वाला साथ ही ये भी बताने वाला हु की How To Earn Money From Meesho App In Hindi तो फिर चलिए शुरू करते है |
Meesho App क्या है – What Is Meesho App In Hindi
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye ये जानने से पहले हमे ये जानना होगा की मीशो ऐप क्या है तो दोस्तों मैं आपको बता दू की Meesho एक ऑनलाइन रिसेल्लिंग प्लेटफार्म है ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जिस पर बड़े बड़े और छोटे कंपनी के प्रोडक्ट बिकते है या यु कहे कहे ये Amazon और Flipkart की तरह इस पर भी प्रोडक्ट बिकते है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है मीशो ऐप पर आपको सभी प्रोडक्ट होल सेल रेट पर सस्ते दामों में मिलती है और साथ ही यहां पर आपको कम डैम काफी अच्छे प्रोडक्ट भी मिल जाते है साथ ही ये एक ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग ऐप है जिस पर की आप बिज़नेस कर सकते है
मीशो ऐप से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा भी कमा सकते है आपने इंटरनेट पर कभी न कभी सर्च जरूर किया होगा की ऐप से पैसे कैसे कमाए तो ऐसे तो बहुत से ऐप से पैसे कमाने के लिए लेकिन मीशो ऐप पर आप अच्छा पैसा कमा सकते है और साथ ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है |
Meesho App का मालिक कौन है
Meesho App का मालिक Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal हैं मीशो ऐप की स्थापना इन्होने ले ही किया था भारत में ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड को देखते हुए मीशो ऐप को बनाया आपको बता दे की मीशो ऐप की स्थापना से पहले ये ऑनलाइन ही सोशल मीडिया की हेल्प से Sell किया करते थे फिर बाद में जब इंडिया में E-Commerce के विकास को देखते हुए Meesho App को बनाया |
मीशो ऐप का स्थापना कब और किसने की ?
मीशो ऐप की स्थापना सं 2015 में हुई और इसकी स्थापना करने वाले Vidit Aatrey और Sajeev Barnwal है जो की IIT-Delhi के अलुमनी थे इनका उद्देश्य ये था कि साल 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाया जा सके |
Meesho App का इस्तेमाल कैसे करे
- सबसे पहले आप Play Store से Meesho App को डाउनलोड करे
- उसके बाद आपको Gender चुनना होगा
- उसके बाद आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे डालकर Verify कर लेना है
उसके बाद आपका मीशो ऐप अकाउंट बन जाएगा जिसके बाद आप मीशो आप का इस्तेमाल कर सकते है
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in hindi
अपने अब मीशो ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है और अपने अब मीशो ऐप के बारे में काफी कुछ जान लिया है अब हम आपको बताते है Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो दोस्तों मैं आपको बता दू की आप बिना इन्वेस्टमेंट के मीशो ऐप से हर महीने 30,000 से 35,000 हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते है और मीशो ऐप से आप एक नहीं कई तरीके से पैसा कमा सकते है ये आपके नेटवर्क के ऊपर डिपेंड करता है की आप अपना प्रोडक्ट कितने कस्टमर तक पंहुचा सकते है यानि की इसमें आपका सोशल मीडिया नेटवर्क कितना तगड़ा है और आप कस्टमर से कितने रूपये तक का Sell करवा सकता है और जब आप अपने लिंक को शेयर करते है तो कितने लोग आपके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे और खरीदेंगे आइये अब जानते है की कौन कौन से तरीके से आप मीशो ऐप से पैसा कमा सकते है |
1. मीशो के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर रीसेल करके पैसा कमाए
मीशो ऐप से अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो मीशो के प्रोडक्ट के अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा क्युकी सबसे ज्यादा ऑडियंस आपको सोशल मीडिया पर ही मिलेगा इसलिए आप जिस भी प्रोडक्ट को Sell करना चाहते है उसके link को पूरा डिटेल सही सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा इसमें आप अपने हिसाब से Margin सेट कर सकते है आप किसी भी सोशल मीडिया पर जैसे व्हाट्सप्प , फेसबुक , टेलीग्राम , इंस्टाग्राम आदि जैसे की यहां पर हम फेसबुक का उदाहरण लेते है
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर जाना होगा वहा पर जो भी प्रोडक्ट आप सेल करना चाहता है उस प्रोडक्ट में अपना Margin जोड़ कर डालना है
- फिर आप चाहे तो उस लिंक को आप अपने फेसबुक अकाउंट पर या किसी दोस्त के साथ या फिर फेसबुक पेज या ग्रुप में उस लिंक को शेयर करना है
- इस बात का ध्यान दे की आप उस प्रोडक्ट में बारे में ज्यादा से ज्यादा डिटेल देने की कोशिश करे जैसे कि उसका प्राइस, फीचर्स, एडवांटेज और फोटो आदि |
- फिर आप उस प्रोडक्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करे |
- इस प्रकार जब भी कोई यूजर जब आपके दिए गए लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और उसके बाद जो भी आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा वो आपको मिल जाएगा |
2 . मीशो ऐप से Refer & Earn के द्वारा पैसा कमाए
मीशो ऐप से आप रेफर के द्वारा भी पैसा कमा सकते है जिसमे आपको 1000 रूपये तक मिल सकते है अगर आप किसी को रेफर करते है और वो कोई यूजर आपके रेफेरल लिंक के द्वारा अकाउंट बनता है तो वो अगर वो 3 प्रोडक्ट को सेल करता है 25% आपका हर सेल पर कमीशन मिलता है मीशो ऐप पर आपको डायरेक्ट रेफेर के द्वारा पैसा नहीं मिलता बल्कि आपको सेल के द्वारा कमीशन मिलता है |
मीशो ऐप की विशेषता
मीशो एक बेस्ट रिसेल्लिंग ऐप है इसमें कोई शंका नहीं है और यहां पर आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट के मुकाबले सस्ते दाम में प्रोडक्ट मिलते है
- इसमें आप 2 तरीके से पेमेंट कर सकते है Cash On Delivery या फिर ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते है
- अगर ग्राहक को प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो आप आसानी से रिप्लेस या रिटर्न कर सकते है
- मीशो ऐप में आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है
मीशो ऐप कितनी भाषा में उपलब्ध है
मीशो ऐप में आपको इंग्लिश भाषा को छोड़कर सात अलग अलग भाषा में ये एप्लीकेशन उपलब्ध है आपके जानकारी के लिए बता दू की ये भारतीय ऐप है जो भी भारत में बना है इस ऐप पर हर दिन कम से कम 50% लोग ऐसे होते है जिन्हे इंग्लिश नहीं आती इस तरह से देश के विभिन्न राज्यों के लोग इस ऐप के माध्यम से अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है |
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye और ऐसे कौन कौन से तरीके है मीशो ऐप से पैसे कमाने के लिए हमने उसके बारे में जाना मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको आपको जरूर पसंद आयी होगी तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |
FAQ : Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या मीशो अप्प सेफ है?
Ans : जी हां ये बिलकुल सुरक्षित है
Q2. क्या Meesho App एक भारतीय app है?
Ans : जी हां ये एक भारतीय ऐप है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है
Q3. Meesho App की शुरुवात कब हुई थी?
Ans : Meesho App की शुरुवात साल 2015 हुई थी
0 Comments