Backlink Kya Hai और Quality backlinks कैसे बनाये ?

Backlink Kya Hai :-ब्लॉग्गिंग के फील्ड में जो भी नए नए ब्लॉगर आते है उन्हें backlinks के बारे में पता नहीं होता और इसके लिए उन्हें बहुत परेशान होना पड़ता है और उन्हें ये समझ नहीं आता की Backlinks kya hota hai और जो बहुत से दिन से ब्लॉग्गिंग कर रहे है उन्हें इन सब चीज़ो के बारे में पता होता है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आप सबको इसी के बारे में बताने वाले है की Backlink Kya Hai और Quality backlinks kaise bnaya jata hai साथ ही आपको ये भी बताने वाले है की backlinks कितने प्रकार के होते है और साथ ही आपको ये भी बताने वाला हु की बैकलिंक्स बनाए से SEO पर क्या फर्क पड़ता है और कैसे हमारे ब्लॉग को फायदा होता है तो चलिए शुरू करते है |

बैकलिंक्स क्या है – what is backlink in hindi

बैकलिंक एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक जाने का एक रास्ता होता है जिसे backlink कहा जाता है जब भी किसी web page को एक Link के द्वारा दूसरे web page को एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है जिससे की यूजर उस लिंक पर Click करते ही वो दूसरे web page पर पहुंच जाता है |

जैसे की मान लीजिये किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है और आप चाहते है की आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर भी ज्यादा ट्रैफिक आये तो आप उस वेबसाइट अपने किसी पोस्ट का एक लिंक दे सकते है और जब यूजर उस लिंक पर click करेगा तो वो सीधा आपके वेबसाइट पर आ आएगा और इस तरह आपका वेबसाइट पर Visister आने लगेंगे और फिर आपका वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक करने लगेगा अब आपको समझ आ गया होगा की Backlink kya hai 

backlink kya hai

लेकिन जब अपने वेबसाइट के backlink बनाना चाहते है तो उसके कुछ नियम होते है तभी आपके backlink से आपको फायदा होता है आप हम आपको बताते है की ऐसे कौन से नियम से जो की backlink bnate समय ध्यान रखना चाहिए |

बैकलिंक बनाने से पहले कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे

अगर आप अपने बैकलिंक बनाना चाहते है तो उसके कुछ Terms होते है जिसे आपको follow करना पड़ता है जिसे हम आपको बताते है जिससे की आप हमेशा बैकलिंक बनाने से फायदा उठा सके |

1 . Low Quality links

low Quality links उसे कहा जाता है जो की किसी गलत वेबसाइट के द्वारा आपके साइट पर ट्रैफिक आ रहा हो जिसमे Spam site , 18+ site या ऐसी वेबसाइट जो की गूगल के policy का उलंघन करती है उसे low quality link कहते है इस तरह से साइट से ट्रैफिक लेने पर आपको फायदा की जगह नुकसान होने लगता है जिसमे आपकी साइट की रैंकिंग डाउन भी हो जाती है इसलिए आप low quality link कभी न बनाये |

2 . High Quality links

high quality links बनाने से आपके वेबसाइट पर बहुत फायदा होता है high quality link उसे कहते है जो की quality website से लिया गया हो और पॉपुलर भी होता है इस तरह के लिंक को High Quality links कहा जाता है ऐसे वेबसाइट पर लिंक देने से आपके साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी आता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती जाती है |

3 . Quality links

इस तरह के link बनाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान जरूर रखे जैसे की आप अपने वेबसाइट के लिए Quality link लेना चाहते है तो उसी वेबसाइट से ले जिसमे की आपका जो Niche हो और जिस वेबसाइट से आप backlinks लेना चाहते है उस वेबसाइट का Niche दोनों का same होना चाहिए ऐसे की मान लीजिये आपकी वेबसाइट Fashion पर और जो वेबसाइट से आप Link लेना चाहते है उस वेबसाइट का Niche भी Fashion से रिलेटेड ही होना चाहिए इस तरह के साइट से जब बैकलिंक लेंगे तो उसे Quality backlink कहा जाता है |

4 . Internal link

Internal Link हम उसे कहते है जो की आपके ही वेबसाइट के किसी एक Page से दूसरे Page तक जुड़ा हुआ होता है जैसे की अपने किसी आर्टिकल का लिंक अपने की वेबसाइट के किसी दूसरे आर्टिकल में देते है तो उसे Interneal link कहा जाता है इससे काफी फायदा होता है अगर आपका कोई एक आर्टिकल गूगल में रैंक कर जाता है और उस पोस्ट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा हो और अपने किसी दूसरे आर्टिकल का लिंक दिया है तो यूजर जब उस लिंक पर क्लिक करता है तो दूसरे आर्टिकल पर पहुंच जाता है जिससे की वो बह आर्टिकल रैंक होने लगता है इसलिए आप जब भी नया आर्टिकल लिखे उसे अपने वेबसाइट के पहले वाले आर्टिकल से लिंक जरूर करे |

बैकलिंक कितने प्रकार का होता है – Types of backlink in hindi

बैकलिंक मुख्य रूप से 2 प्रकार का होता है

  1. Do follow Backlink
  2. No follow backlink

Do Follow backlink क्या है

Do follow backlink उसे कहते है वो लिंक जो आप अपने blog post में देते है उसे do- follow Backlink कहा जाता है उस लिंक में  “rel= nofollow” का tag नहीं लगा होगा वो सभी लिंक do follow backlink कहलाता है |

No-follow backlink क्या है

जब भी हम किसी दूसरे के वेबसाइट में कमेंट के द्वारा बैकलिंक लेते है वो सभी no-follow backlink होता है और जब अन्य वेबसाइटों से अपेक्षित बैकलिंक्स में rel = nofollow Tag का उपयोग किया जाता है, तो ऐसे लिंक Nofollow link कहलाते हैं इस तरह के के link को गूगल के bot अनुसरण नहीं करते है और इस तरह के backlink बनाने का कोई फायदा भी नहीं होता है |

Also Read :- ISRO Information In Marathi

अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स कैसे बनाये

हर तरह के ब्लॉगर के मन में ये सवाल जरूर आता है की वो अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक कैसे बनाये जिससे की उन्हें फायदा हो तो चाहिए हम आपको बताते है |

1 . Guest Post

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए High Quality backlink लेना चाहते है तो आप Guest Post करना शुरू कर दे गेस्ट पोस्ट उसे कहते है जो आप किसी हाई ट्रैफिक वाले वेबसाइट के लिए आप Guest Post लिखना शुरू कर दे जिससे की आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा लेकिन गूगल का नया अपडेट आने से जल्दी आपको Guest Post लिखने को न मिले |

इसलिए आप अपने Content पर ज्यादा फोकस करे और आप अपने पोस्ट का SEO अच्छी तरह से करे जिससे की आपको जयदा फायदा होगा |

2 . दूसरे के वेबसाइट पर Commnet करे

अपने देखा होगा की किसी भी ब्लॉगर की पोस्ट जब आप last तक पड़ते है तो उसमे आपको कमेंट करने का Option मिलता है जिसमे आप आप अपनी वेबसाइट का link या किसी post का link दे सकते है इस तरह से भी आपको backlink मिल जाएगा |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की backlink kya hai और अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक कैसे बनाये ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Post a Comment

0 Comments