डोमेन नाम वो नाम है जिसके द्वारा यूजर इंटरनेट की द्वारा आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता है डोमेन नाम के बिना कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकता है तो दोस्तों अपने डोमेन का नाम तो सुना ही होगा आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु की Domain Name Kya Hai और ये कैसे काम करता है और DNS का पूरा नाम क्या है अगर आप एक डोमेन खरीदना चाहते है तो कहा से खरीद सकते है और भी बहुत से टॉपिक पर चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते है |
डोमेन क्या है ( What is Domain)
डोमेन नाम या DNS एक ऐसा नाम है जिसके की हम किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में पहचान या Identify कर सकते है आसानी से समझे तो जो हमारा कंप्यूटर नेटवर्क होता है और जो इंटरनेट नेटवर्क होता है वो दोनों Automatic एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है मतलब ये पूरा नेटवर्क बना हुआ है पुरे वर्ल्ड में जितने भी कंप्यूटर के द्वारा कनेक्टेड है ये सब मिल कर एक कम्प्यूटर नेटवर्क बनाते है जो कम्प्यूटर जो होते है एक कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर या एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से जो कनेक्ट कर पाते है वो IP Address के द्वारा कनेक्ट कर पाते है |
Also Read :- Web होस्टिंग क्या है और ये कैसे काम करता है |
Domain Name Kya Hai
IP Address क्या होता है
आपके मन में अब ये सवाल आ रहा होगा की IP Address क्या होता है तो मैं आपको बता दू की ये एक Logical Address होता है जो की नंबर का होता है जैसे ( .196.105.148) मान लीजिये अब हमे किसी को फ़ोन करना है तो हर देश में अलग डिजिट का नंबर अलॉट किया जाता है अगर मैं उस नंबर पर कॉल करूंगा तो एक पार्टिकुलर नंबर एक पर्टिकुलर इंसान हो कॉल लगेगा और ये एक Unique रहेगा
ऐसा नहीं की उसी नंबर से आज कही और कॉल लग जा रहा और उसके अगले दिन कही और लग जाएगा तो होता यह है की हर एक कम्प्यूटर को जो की नेटवर्क के जुड़ा रहता है उसको एक IP Address दे दिया जाता है तो जब भी ट्रांसमिशन या कम्युनिकेशन होता है तो हम IP Address के द्वारा ही हम उसे कम्यूनिकेट करते है हर कम्प्यूटर या मोबाइल के लिए हमे अलग अलह IP Address दिया जाता है |
DNS का फुल फॉर्म क्या है
DNS का पूरा नाम Domain Name Server है जिसके द्वारा हम किसी वेबसाइट तक पहुंच सकते है |
डोमेन काम कैसे करता है ?
चलिए मैं आप आपको सरल भाषा में बताता हु की डोमेन काम कैसे करता है सबसे मैं आपको ये बताना चाहता हु की सभी वेबसाइट एक सर्वर में स्टोर किये जाते है सभी डोमेन नाम को उस सर्वर के IP में पॉइंट किया हुआ होता है |
मन लीजिये आपने जब भी आप किसी वेबसाइट को विजिट करना चाहते है तो आप उसे URL बार में ऐड करते है तभी आपको उस डोमेन नाम से IP के द्वारा उस वेबसाइट तक पहुंचाया जाता है |
मन लीजिये आपने google.com या फिर facebook.com URL Bar में टाइप कर देते है लेकिन जब वो कनेक्ट होता है तब किसी को नहीं पता की ये ये google.com क्या है और facebook.com क्या है यह तक की हमारे कम्प्यूटर या फिर मोबाइल तक को नहीं पता होता
लेकिन यह पर DNS Server का काम आता है जब आप कोई भी वेबसाइट का नाम या फिर मान लो google.com ही क्लिक करते है तब जब वो DNS सर्वर है वो आपका बताता है की google.com की IP Address (xx.yyy.zz) है तब वो सर्वर आपको बताता है की google.com की IP Address क्या है ताकि जब आपके पास IP Address आ जाये तब आपका वो कम्युनिकेशन उस IP Address तक कर दे ( जो भी वेबसाइट आप विजिट करना चाहते है ) बिना IP Address जाने आप किसी भी कम्प्यूटर को या किसी भी वेबसाइट को कनेक्ट क्या विजिट नहीं कर सकते |
जो हमारी ह्यूमन अब्बिलिटी होती है उसमे ऐसा रहता है की हम उसमे नाम जल्दी याद करते है नंबर हमे याद नहीं रहते हमारे पास बहुत से लोग के Contect Number होते है लेकिन हम एक एक मोबाइल नो को नाम से सेव करते है और नाम से ही सर्च करके नंबर डायल करते है इसी सोच के साथ DNS Server बनाया गया की
अगर आप कोई वेबसाइट विजिट करते है तो आपको एक नाम रटा दिया जाये या नाम याद करा दिया जाये जब भी कुछ विजिट करना हो तो URL Bar में आप उसका नाम लिखे और अब DNS Server की जिम्मेदारी बनती है की उस वेबसाइट के जल्दी से IP Address से कनेक्ट करे और उस वेबसाइट तक आपको पहुचाये |
अगर आपको किसी वेबसाइट का IP Address याद है तो उसके द्वारा आप उस वेबसाइट तक पहुंच सकते है लेकिन सभी लोग नाम के द्वारा ही वेबसाइट तक पहुंचते है IP Address किसी को जल्दी याद नहीं रहता |
Also Read :- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये Step-By- Step
Domain Name Kya Hai
डोमेन कितने प्रकार के होते है
इसका सीधा सीधा जवाब दे डोमेन नाम लेकिन बहुत प्रकार के होते है लेकिन मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा अगर आप डोमेन खरीदना चाहते है तो आसानी से खरीद सकते है |
Top Level Domain ( TLP)
टॉप लेवल डोमेन को हम एक और नाम से भी जानते है जिसका नाम Internet Domain Extension के नाम भी जाना जाता है ये डोमेन नाम ख़त्म होने के बाद वो आखरी वाला भाग Dot ( .) के बाद अलग अलग होता है इसे सबसे पहले बनाया गया था इसकी मदद से ही आप अपनी वेबसाइट को आसानी से रैंक करा पाते है ये बहुत ही SEO friendly होता है और Google इसे ज्यादा महत्व देता है ऐसे TLP Extension जिसे कोई भी आसानी से खरीद कर वेबसाइट बना सकता है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है |
Top Level Domain के नाम
- .com ( Commercial)
- .net (Network)
- .org (Organization)
- .gov (Government)
- .info (Information)
- .edu ( Education)
- .biz (Business)
CCTLD – Country Code Top Level Domain
इस डोमेन का इस्तेमाल किसी देश को नज़र में रखकर किया जाता है ये किसी भी देश के Two Letter ISO Code के आधार पर किया जाता है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है |
- .uk (United Kingdom)
- .us ( United State)
- .in ( india)
- .ch (switzerland)
- .ru (Russia)
- .br (brazil)
SubDomain किसे कहा जाता है
subdomain मैन डोमेन का ही एक हिस्सा होता है subdomain को खरीदा नहीं जा सकता इसको आसान भाषा मैं समझा जाये तो मन लीजिये अपने एक डोमेन खरीद लिया मान लीजिये gyaanmaster.com एक टॉप लेवल डोमेन है अगर इसका सब्डोमैन बनाना हो तो my.gyaanmaster.com एक subdomain होगा एक डोमेन का आप बहुत सारे Subdomain बना सकते है Blogspot.com एक Subdomain है |
डोमेन कहा से खरीद सकते है ?
अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक Unique Name से डोमेन रजिस्टर करना होगा जो ज्यादा बढ़ा नहीं होना चाहिए और ऐसा हो की दुसरो को आसानी से याद हो जाये इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डोमेन नाम मुहैया कराते है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है |
Go Daddy
Hostinger
Bigrock
Namecheap
जैसे बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डोमेन नाम मुहैया कराते है और हमलोग Public DNS का यूज़ करते है
ये सभी वेबसाइट ICANN के द्वारा ही डोमेन नाम प्रोवाइड कराया जाता है |
Also Read :- Dubai अमीर कैसे बना
Domain Name Kya Hai
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना की Domain Name Kya Hai और ये ये कैसे काम करता है और भी ऐसे बहुत से टॉपिक थे जो इस आर्टिकल में हमने पूरा किया ये जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |
Domain Name Kya Hai
0 Comments