हां तो इंडिया में Realme की तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसका नाम है Realme X7 Max और ये एक 5G स्मार्टफोन है आज हम Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi के बारे में जानेगे |
X7 सीरीज का ये तीसरा फ़ोन है इससे पहले इसके दो स्मार्टफोन मार्केट में कुछ टाइम पहले आ चुके है जकी Realme X7 , Realme X7 Pro है और हाल ही में Realme X7 सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme X7 Max लॉन्च हुआ है और इस स्मार्टफोन MediaTek Helio के तरफ से अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर का यूज़ किया गया है जो की है MediaTek Dimencity 1200 है और ये एक फ्लेक्ससीब प्रोसेसर है ये एक Dual 5G SIM को सपोर्ट करता है और भी इसमें बहुत सी चीज़े है जिसके बारे में मैं आपको बताने वाला हु तो चलिए शुरू किया जाये तो
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम Realme X7 5G Smartphone Review In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही जानेंगे की इसमें आपको कौन कौन सी अच्छी चीज़े मिलने वाली है और किस्से आपको कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ सकता है इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा जिससे आपको सभी संकोच दूर हो जायेंगे |
Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi
Realme X7 Max 5G Smartphone Review & Price In India
Realme X7 5G Smartphone Review In Hindi इस स्मार्टफोन जो सबसे हाईलाइट फीचर है वो है इसका प्रोसेसर और इसमें आपको MediaTek की तरह सी Dimencity 1200 प्रोसेसर है जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है और इसमें पीछे की साइड ट्रिपल कैमरा मिलता है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है इस बार आपको Realme तरफ सी कैमरा में कोई शिकायत देखने को नहीं मिलेगी साथ ही इसमें आपको Stereo Speaker दिया गया है और Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है 50W Super Durt चार्जर दिया गया है 4500mAh की बैटरी भी दी गयी है और क्या खास है Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में एक एक करके जानते है विस्तार में तो चलिए फिर शुरू करते है Top 5 Under 10,000 Best Smartphone Review
Realme X7 Review : In The Box
- SIM Card Tool
- Protective Case
- Documentation
- USB Type C Cable
- 50W Super Dart Charger
- User Manual Guide
Realme X7 Max : Design & Build Quality
X7 Max का डिज़ाइन देखने में थोड़ा अलग लगता है इसका वजन लगभग 179g है और ये स्मार्टफोन करीब 8.4mm Thik है इसका In Hand Feel बढ़िया है और इसका लुक देखने में स्टाइलिश भी लगता है इस बार Realme के स्मार्टफोन में Dear To Leap लिखा हुआ आता है जो इस स्मार्टफोन में भी देखने को मिल जाता है realme के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में इस बार छोटे साइज में लिखा हुआ है और स्टाइलिश भी लगता है इसमें आपको प्लास्टिक बैक मिलता है |
Ports & Buttons :- इस स्मार्टफोन के ports & Buttons की बात करे तो मोबाइल के निचे के साइड तो इसमें आपको 3:5mm Jeak मिल जाता है और Microphone , USB Type C Cable और स्पीकर दिया गया है और इस स्मार्टफोन आपको Stearo Speaker देखने को मिल जाता है जिसका आवाज़ क्लियर और तेज़ भी है मोबाइल के लेफ्ट साइड में ON/OFF Buttons दिया गया है और मोबाइल के ऊपर के साइड में Noice Canceling Microphone मिल जाता है और मोबाइल के राइट साइड में SIM Card Tray और Volume UP/ DOWN बटन्स दिया गया है इसमें आपको Dual Nano SIM लगा सकते है और इसमें आप अलग से SD Card नहीं लगा सकते |
Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi
Realme X7 Max : Display
स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज की बात करे तो इसमें आपको 6.43inch की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो 120Hz High Refresh Rate दिया गया है और 360Hz Touch Sampling Rate दिया गया है और इसमें आपको HDR10+ का भी सपोर्ट मिल जाता है और इसमें 91.7% Screen To Body Ratio दिया और साथ ही इसमें आपको 1000 NTES Peak ब्राइटनेस मिल जाता है जिससे की आपको इंडोर और आउटडोर लाइटिंग में कोई कमी नहीं मिलेगी और इसमें आपको Dragon Trail का डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें आपको काफी कम बेज़ेल्स देखने को मिल जाता है और साथ इसमें 2400 x 1080 Pixels का स्क्रीन रेसोलुशन दिया गया है जिससे आपको मूवी देखने में अलग ही अनुभव होता है और इसमें आपको ARM G77 M29 (at 886 MHz ) GPU दिया गया है |
Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi
Realme X7 Max : Processor
बात करे इस स्मार्टफोन के सबसे हाईलाइट फीचर के बारे में तो वो है इसका प्रोसेसर जी हां इसमें आपको MediaTek Helio Demencity 1200 का एक पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की एक 6nm वाला प्रोसेसर है और इसे आपको पावर भी कम खर्च होगी और ये एक Octa – Core प्रोसेसर है जो 3Ghz पर क्लॉक है और ये एक 5G प्रोसेसर है और इस स्मार्टफोन में आपको Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है |
Credit – Realme
Dimencity 1200 का प्रोसेसर होने के वजह आपको इस स्मार्टफोन में टॉप लेवल की परफॉरमेंस मिलने वाली है इसमें आपको हैवी से हैवी गेमिंग कर सकते है वो भी हाई सेटिंग पर और इसमें आपको कोई भी लॉग या फ्रेम ड्राप देख्नरे को नहीं मिलेगा और गेम भी एकदम Smoothly चलेगा इसमें आप मल्टीटास्किंग भी आसानी से कर सकते है |
Realme X7 Max : Camera
इसके बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा मिल जाता है जो की क्रमश : 64MP + 8MP + 2 MP है इसका Main Camera 64MP का है जो की आता है SONY IMX 682 Sensor आता है और 8MP का Ultra Wide Camera मिल जाता है और 2MP का Micro Camera मिल जाता है और बात की जाये इसकी सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 16MP Selfie Camera मिलता है जिससे आप अच्छी फोटो क्लिक कर लेते है इसमें आप 720p ,1080p और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है 30fps और 60fps तक इसमें आपको मल्टीमीडिया का अनुभव बढ़िया देखने को मिल जाता है |
यह भी पढ़े ;- IQOO7 5G Smartphone Review In
Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi
Realme X7 Max : Storage & Battery
इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिल जाती है जो की 50W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसमें आपको 65W वाला चार्जर मिलता है लेकिन मोबाइल 50W Fast Charging को सपोर्ट करता है Realme X7 Max के स्टोरेज की बात करे तो ये स्मार्टफोन आपको तीन कलर में देखने को मिलता है जो की है Mercury Silver , Milky Way और Asteroid Black में मिलता है और ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिलता है जो एक 8GB / 128GB ROM जिसका प्राइस 26,999Rs और दूसरा वैरिएंट 12GB/ 256GB ROM उसका प्राइस 29,999 Rs में मिल जाता है इसमें आपको RAM Type LPDDR 4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है जो की फ़ास्ट वर्क करता है इसमें स्मार्टफोन आपको In Display Fingerprint Sensor दिया गया है साथ ही Face Unlock फीचर भी मिल जाता है जो की फ़ास्ट वर्क करता है |
Network Connectivity
इस स्मार्टफोन आपको Dual 5G (DSDS) का सपोर्ट मिल जाता है और Dual 4G Volte भी दिया गया है और साथ ही इसमें आपको Wifi Calling का फीचर दिया गया है Wifi और Bluetooth का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें सभी जरुरी सेंसर भी दिया गया है |
Specification
RAM | 6GB / 8GB |
ROM | 128GB / 256 GB |
OS | Realme UI v1.0 Based On Android 11 |
Processor | MediaTek Dimencity 1200 |
CPU | Octa- Core |
Primary Clock Speed | 3 GHz |
Display Size | 6.43inch |
Display Type | FHD+ Super AMOLED |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Refresh Rate | 120Hz |
Display Colors | 16.7M |
Real Camera | 64MP + 8MP + 2 MP |
Selfie Camera | 16MP |
Battery | 4500mAh |
Bluetooth | 5.1v |
USB Connectivity | Yes |
Weight | 179g |
Warranty Summary | 1 Year Warranty For Mobile & 6 Months For Accessories |
Domestic Warranty | 1 Year |
Realme X7 Max (8GB RAM / 128GB ROM ) 26,999 Rs
Realme X7 Max ( 12GB RAM / 256 GB ROM ) 29,999 Rs
ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे |
Realme X7 Max 5G Smartphone Review In Hindi
0 Comments