जब आप पहली बार कंप्यूटर खरीदने जाते है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की आपको Laptop खरीदना चाहिए या फिर Desktop खरीदना चाहिए फिर आप सोचते होंगे को एक Laptop ही ले लेता हु इसे आसानी से कही भी कभी भी ले जा सकता हु फिर आपके मन में ये सवाल भी जरूर आता होगा की परफॉरमेंस की बढ़िया होगी ये सब सवाल आपके मन में जरूर आता होगा जब आप एक नई या फिर सेकंड हैंड कंप्यूटर खरीदने जाते होंगे और अगर आपके पास बजट काम है तो आपको को कौन सा खरीदता चाहिए Laptop या फिर Desktop आज के आर्टिकल में हम ऐसी के ऊपर चर्चा करेंगे की Laptop Aur Computer Mein Antar Kya Hai या फिर laptop और desktop में से कौन सा ज्यादा बेहतर है और हमे कौन सा खरीदना चाहिए ऐसी के बारे में हम डिटेल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |
यह भी पढ़े :- wordpress par blog kaise bnaye
Laptop aur computer mein antar kya hai
आपको Computer लेना क्यों है ?
सबसे पहले अगर आप कंप्यूटर लेना चाहते है तो आपको पहले ये जानना होगा की आपको कंप्यूटर चाहिए क्यों अगर आप का जो काम है उसमे आप एक जगह से दूसरे जगह जाना होता है मीटिंग में जाना होता है और आपको लैपटॉप की जरूरत होती है तो आपको फिर Laptop खरीदना चाहिए और आपके लिए Laptop ही बेहतर ऑप्शन होगा लेकिन यह आपका काम बाहर जाने का नहीं है आप ज्यादा बाहर ट्रेवल नहीं करते आपका जो भी सारा काम है वो घर से ही ऑपरेट होता है या फिर आप जो भी आपका काम है वो सब घर पर ही करते है तो आपके लिए Desktop Computer बेस्ट रहेगा अगर आप नई लैपटॉप खरीद रहे तो ये चीज़ जरूर देखे
Laptop aur computer mein antar kya hai
प्राइस
आपको जब कोई भी सिस्टम खरीदना होता है तो उसमे आप एक बजट सेट करते है की इसमें आपको इस प्राइस से ऊपर नहीं जाना है मान लीजिये आपका बजट 30,000 Rs है इस प्राइस के अंदर ही आपको सिस्टम खरीदना है जितने भी Desktop Computer होते है वो laptop के मुकाबले सस्ते होते है आपका बजट 30,000 के नीचे है और आपने Laptop खरीदने का मूड बना लिया है मान लीजिये आप एक Laptop खरीदते है और आपको इसमें आपको जो Specification ( विनिर्देश ) मिल रहे है वो आपके लिए आपके मन मुताबित ज्यादा नहीं है उसी की जगह आप 30,000 Rs के अंदर आप एक बढ़िया Desktop Computer खरीद सकते है जहा पर पर्फोर्मस और स्पेसिफिकेशन लैपटॉप के मुकाबले बेहतर मिलेगा अगर आप बजट काम और आपको बढ़िया स्पेसिफिकेशन और पर्फोर्मस चाहिए तो आप Desktop Computer के साथ जा सकते है |
- Online Paise Kaise Kamaye | 6 बेहतरीन उपाय
- टॉप 9 फ़्री ताश वाला गेम डाउनलोड करे और जीते हर दिन लाखों रूपये
Laptop और Desktop Computer में अंतर
Desktop Computer
Desktop Computer को आप आसानी से कही भी ले नहीं जाया जा सकता है क्युकी इसमें इसके बहुत सारे पार्ट्स अलग अलग होते है जैसे मॉनिटर , CPU , UPS , Key Board , माउस इस सब को एक में जोड़कर Desktop Computer बनाया जाता है इससे रखने के लिए एक जगह सुनिश्चित होती है इसमें आपको बिजली पर चलती है अगर आप इसे बिना बिजली के चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से बैटरी लेना पड़ेगा |
Desktop Computer में आप हैवी से हैवी काम कर सकते है जैसे वीडियो एडिटिंग करना , ऐप डेवेलप करना और भी बहुत से ऐसे कार्य है जिसे आप Desktop Computer पर कर सकते है वो भी अच्छी खासी स्पीड के साथ और ये Laptop के मुकाबले सस्ते भी होते है और भविष्य में आपको अगर कोई अपडेट करना है तो आप इसमें आसानी से कर सकते है |
Laptop क्या है
आपके मन में ये सवाल जरूर उठता होगा की सबसे पहले लैपटॉप बनाने वाली कंपनी कौन सी है तो सबसे पहले कंपनी Osbrome 1 है जिसे Adam Osbrome 1981 में बनाया था इसे आप आसानी से अपने साथ कही भी ले जा सकते है और ये काफी हल्का होता है Desktop Computer के मुकाबले पर ये Desktop Computer के मुकाबले काफी महंगे होते है अगर आपको बढ़िया पर्फोर्मस के साथ साथ आप को ज्यादा स्पेसिफिकेशन चाहिए तो इसमें आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है अगर आपको इसे हैवी काम करना है तो आपको महंगा लैपटॉप खरीदना पड़ेगा |
लैपटॉप में डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह सभी पार्ट्स अलग अलग नहीं होते ब्लकि इसमें सब एक ही में जुड़े हुए होते है जिसे आप ऊपर इमेज में देख सकते है इसमें आपको बैटरी का सपोर्ट मिलता है जिसे चार्ज करने के बाद कही भी ले जाकर लैपटॉप को आसनी से इस्तेमाल कर सकते है |
Portbuilty
Laptop और Desktop का सबसे बड़ा अंतर ये है की लैपटॉप को कही भी अपने बैग में भरकर आसानी से ले जा सकते है और Desktop को एक जगह से दूसरी जगह आसनी से नहीं ले जाया जा सकता क्युकी इसमें सभी पार्ट्स एक दूसरे से जुड़े हुए होते है और भी बहुत कुछ इसमें बदलाव करना कहते है तो वो कर सकते है जैसे अगर आप जो अभी प्रोसेसर यूज़ कर रहे है तो इसे आप बदल इससे पावरफुल प्रोसेसर लगा सकते है और आपका स्टोरेज फुल हो गया है तो इसमें अपडेट करके बढ़ा सकते है aअगर आप ज्यादा बाहर आते जाते रहते है तो आप को लैपटॉप लेना चाहिए और अगर आपको सभी कार्य घर से ही हो जाते है तो फिर आपको डेस्कटॉप लेना चाहिए |
अगर आप लॅपटॉप में अपडेट करना चाहते है तो इसमें आप ज्यादा अपडेट नहीं कर सकते मगर आप RAM या फिर स्टोरेज बढ़ाना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक कंप्यूटर एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी |
यह भी पढ़े :– Vivo V21 5G Smartphone Review In Hindi
Laptop aur computer mein antar kya hai
Screen Size
कंप्यूटर में आपको एक फायदा देखने को ये मिलता है की इसमें आप कितने भी बड़े स्कीन साइज का यूज़ कर सकते है इसमें आप कितने भी बढ़े स्कीन साइज वाले मॉनिटर का यूज़ कर सकते है जैसे की मन लीजिये आप के पास जो मॉनिटर है इसका स्क्रीन जो है वो आपके जरूरत के हिसाब से छोटा है तो इसमें आप आसानी से बढ़े स्क्रीन साइज वाला मॉनिटर का यूज़ कर सकते है |
वही अगर लैपटॉप की बात की जाये तो इसमें जो आपका लैपटॉप का स्क्रीन साइज होता है वो फिक्स होता है और अगर आप लैपटॉप स्क्रीन को हटाकर अलग से मॉनिटर नहीं जोड़ सकते इसमें आप अलग से प्रोजेक्टर कनेक्ट करके यूज़ कर सकते है |
Laptop aur computer mein antar kya hai
Performance
जब भी आप नया लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदते है तो यहां पर परफॉरमेंस आप टॉप क्वालिटी का चाहते है तो पर्फोर्मस की बात करे तो इसमें डेस्कटॉप लैपटॉप के मुकाबले थोड़ा आगे निकल जाता है इसलिए आपने देखा होगा की जितने भी हैवी से हैवी वर्क करने वाले डेस्कटॉप पर वर्क करते है या फिर जो Gamer होते है वो भी डेस्कटॉप पर ही गेमिंग करते है |
अगर आप कोई लैपटॉप खरीदना चाहते हो जिसमे आपको टॉप लेवल की परफॉरमेंस देखने को मिले तो ऐसे जो लैपटॉप आते है वो बहुत ही महंगे होते है डेस्कटॉप के मुकाबले और मार्किट में महंगे मिलेंगे |
Laptop aur computer mein antar kya hai
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में Laptop aur computer mein antar kya hai जाना आगे आप गेमिंग करना चाहते हो या फिर आपकी सबसे ज्यादा परफॉरमेंस को अहमियत देते है तो आप डेस्कटॉप खरीद सकते है |
अगर आप भर ज्यादा आते जाते है और हमेशा आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ती है तो laptop खरीद सकते है |
ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
Laptop aur computer mein antar kya hai
0 Comments