आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की Bitcoin kya hai और ये इतने काम समय में इतना पॉपुलर कैसे हो गया Bitcoin को हम Cryptocurrency भी कहते है इसकी शुरुआत कब हुयी थी , इसका मालिक कौन है , क्या ये India में लीगल है , सभी बातो के बारे में विस्तार में जानेंगे चलिए फिर शुरू करते है की Bitcoin kya hai In Hindi
Bitcoin kya Hai In Hindi
बिटकॉइन क्या है-What Is Bitcoin in hindi
दुनिया में हर देश की अपनी एक अलग Currency होती है या ये कहे की हर देश का अपना एक अलग मुद्रा होती है जिसका इस्तेमाल हम सामान खरीदने के लिए किया जाता है हर देख की अपनी एक अलग – अलग Currency होती है उसका अपना नाम और उसकी Value भी अलग अलग होती है जैसे की India की करेंसी रूपये होती है , अमेरिका (USA) की करेंसी Dollar ($) और ुक की करेंसी Pound होती है जिसका इस्तेमाल हम लेन- देन के लिए किया करते है ऐसी तरह इंटरनेट में भी एक करेंसी होती है जिसका यूज ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है उस करेंसी का नाम है Bitcoin इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा क्युकी Bitcoin पिछले कई सालो से काफी चर्चा में है |
Cryptocurrency क्या है ?
Bitcoin एक वर्चुअल करेंसी है ऐसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है क्युकी ऐसे डिजिटल तरह से उसे किया जाता है बिटकॉइन को Cryptocurrency भी कहा जाता है क्युकी ये बाकि करेंसी से बिलकुल अलग है जैसे रुपया , डॉलर , पाउंड , दीनार क्युकी न तो ऐसे हम छू सकते है और न ही ऐसे हम पैसे की तरह छू सकते है लेकिन फिर भी हम इसका उसे पैसो की तरह कर सकते है आप सोच रहे होंगे भला कैसे तो Bitcoin को हम ऑनलाइन वॉलेट में हम स्टोर कर सकते है |
बिटकॉइन करेंसी का आविष्कार 2008 में संतोषी नाकामोतो ने किया था उस टाइम ये करेंसी इतना ज्यादा फेमस नहीं था जितना की आज है उस समय इसकी कीमत काफी कम थी उस वक्त इसकी कीमत .003 $ के आस पास थी और आज के समय में इसकी कीमत की बात करे तो एक बिटकॉइन की कीमत 10,000$ के पर है इसकी कीमत हमेशा घटती बढ़ती रहती है | और आपको फ़िलहाल एक बिटकॉइन की कीमत कितनी है अगर वो जानना है तो आप गूगल पर सर्च करके पता लगा सकते है
बिटकॉइन एक Decentralize करेंसी है ऐसे कंट्रोल के लिए कोई संस्था या गवर्मेन्ट अथॉरिटी नहीं है यानि कि कोई इसका मालिक नहीं है Bitcoin का यूज़ कोई भी कर सकता है आप इसे बदल कर अपने करेंसी में भी अपने बैंक अकाउंट के द्वारा ले सकते है इसके ऊपर किसी का अधिकार नहीं है इसे किसी तरह से नहीं रोक सकते लेकिन इसमें एक दुविधा है इसमें अगर आपके साथ धोखा हो जाता है आप किसी के पास इसके बारे में शिकायत दर्ज नहीं करा सकते क्युकी ये किसी संस्था द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता
बिटकॉइन का इस्तेमाल कहा किया जाता है
बिटकॉइन का इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है ये P2P Network पर काम करता है इसका मतलब है जी उसका लेनदेन बिना किसी बैंक के द्वारा किया जाता है आम Credit या Debit Card से भुगतान से 2% से 3% का लेन देन शुल्क लगता है लेकिन Bitcoin में ऐसा कुछ नहीं होता इसके लेन देन में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता इस कारण से भी ये पॉपुलर होता जा रहा है इसके अलावा ये सुरक्षित और तेज़ भी है आजकल बहुत से लोग Bitcoin का इस्तेमाल कर रहे है जैसे Online Devlepaer , Non profit Organation इत्यादि इस लिए ये पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा |
यह भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 6 बेहतरीन उपाय
बिटकॉइन का वैल्यू क्या है
बिटकॉइन का रेट हमेशा घटता बढ़ता रहता है क्युकी इसको कोई संस्था या गवर्मेन्ट कंट्रोल नहीं करता इस लिए इसकी वैल्यू डिमांड के साथ घटती बढ़ती रहती है इसकी हर देख में कीमत अलग अलग रहती है क्युकी इसका चलन विश्व बाजार में है इसलिए इसकी कीमत हर देश में मांग के अनुसार घटती बढ़ती रहती है आपके ये जानने की इच्छा जरूर होगी की आखिकार बिटकॉइन को कैसे पाया जा सकता है या इसको पाने के लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा जिससे की आप के पास भी बिटकॉइन आ जाये तो इसका आंसर है की आप इसे पा सकते है वो भी आसानी से 2 तरीखे से पा सकते है अगर आप के पास पैसा है तो सीधे आप एक बिटकॉइन खरीद सकते है
अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप एक बिटकॉइन को पूरा खरीद सके तो आप बिटकॉइन का थोड़ा सा हिस्सा भी खरीद सकते है या सबसे छोटा सा हिस्सा खरीद सकते है जिसे हम 1 Satoshi = 0.00000001 बिटकॉइन खरीद सकते है जैसे 1 rupye =100 पैसे होते है वैसे 1 Satoshi =0.00000001 Bitcoin खरीद सकते है
Bitcoin kya Hai In Hindi
वैसे 1 Bitcoin में 10 करोड़ सातोशी होते है आप चाहे तो बिटकॉइन की सबसे छोटी रकम सातोशी भी खरीद सकते है जब आपके पास ज्यादा बिटकॉइन हो जाये तब आप यूज़ बेच कर ज्यादा पैसा कमा सकते है ऐसी तरह आप बिटकॉइन का सबसे छोटा हिस्सा खरीद क्र उसमे इन्वेस्ट कर सकते है अब आपके मन में ये बात जरूर उठ रही होगी की बिटकॉइन को कैसे खरीद या बेच सकते है तो चलिए आपको बताते है |
यह भी पढ़े :- लैपटॉप खरीदते समय जरूर देखे ये चीज़
बिटकॉइन को कैसे खरीदे और बेचे
इंडिया में 2 बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहा से आप बिटकॉइन खरीद सकते है एक है उन वेबसाइट का नाम है ZebPay और Unocion जहा से आप बिटकॉइन खरीद या बेच सकते है बिटकॉइन खरीदने के लिए इसमें से किसी एक वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना होगा उसके बाद अपने कुछ डॉक्यूमेंट और मोबाइल नो देना या सबमिट करना होगा जैसे :-
कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड ईमेल मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट
अकाउंट बनाने के बाद आप बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते है |
यह भी पढ़े :- यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए
भारत में बिटकॉइन पर RBI रोक लगा रहा ?
भारत में भारतीय रिज़र्व बैंक निवेश करने से रोक रहा है क्युकी इसमें किसी संस्था या गवर्मेन्ट का हाथ नहीं नहीं है या किसी के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा रहा क्युकी बिटकॉइन किसी संस्था द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता जिससे की किसी भी तरह का धोखा हो सकता है फिर भी लोग बिटकॉइन खरीद रहे है भारत सर्कार ने बिटकॉइन को गैर कानूनी बताया है फिर भी लोग इसमें बड़ी संख्या में निवेश कर रहे है RBI ने 24 दिसंबर 2013 को कहा था की बिटकॉइन जैसी वर्चुअल मुद्रा को कोई आधिकारिक अनुमति नहीं दी गयी है और इसका लेनदेन करने पर जोखिम हो सकता है |
Bitcoin kya Hai In Hindi
नोट ;- तो आशा है आपको आज के इन आर्टिकल में जरूर समझ आ गया होगा की Bitcoin kya Hai In Hindi ये कैसे काम करता है और इससे कैसे खरीद और बेच सकते है |ये जानकरी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |
0 Comments